हफीज खान.राजनांदगांव : CG NEWS : शहर के चिखली क्षेत्र के कुछ वार्डों में बच्चों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत के बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस क्षेत्र के लगभग दो दर्जन बच्चे प्रभावित हुए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : HEALTH NEWS: बात सेहत की : चुटकी भर हींग से दूर होंगी सेहत से जुड़ी कई परेशानियां, जानें कब और कैसे करें इस्तेमाल
राजनांदगांव शहर के चिखली वार्ड, बजरंगपुर नवागांव वार्ड सहित आसपास के अन्य वार्डों में बीते दो-तीन दिनों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते लगभग दो दर्जन बच्चे उल्टी दस्त और बुखार से प्रभावित हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजनांदगांव शहर के जिला अस्पताल और कुछ बच्चों को उनके परिजन निजी अस्पतालों में भर्ती कराए हैं। मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाने के बाद हड़काम की स्थिति मच गई और आज स्वास्थ्य अमला प्रभावित क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे के लिए पहुंचा। राजनांदगांव जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती बजरंगपुर नवागांव निवासी बच्चों के परिजन कमलेश साहू और चिखली वार्ड निवासी संजना श्रीवास ने बताया कि लगभग दो दिन पूर्व बच्चों को उल्टी दस्त होने लगा था, जिसकी वजह से उन्हें यहां लाकर भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की हालत अभी बेहतर है और जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
होली त्यौहार के बाद उल्टी दस्त से केवल बच्चों के प्रभावित होने का ही मामला सामने आया हैं। लगभग 6-7 सात बच्चों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में नल से गंदा पानी भी आ रहा था, माना जा रहा है कि इससे ही बच्चे प्रभावित हुए हैं। वहीं डायरिया सहित अन्य रोगों की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है और क्षेत्र में प्रभावित लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर उन्हें उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
उल्टी और दस्त के घरेलू उपाय
1. लेमन वाटर
बच्चों में उल्टी और दस्त की परेशानी होने पर लेमन वाटर बहुत काम का साबित हो सकता है. लेमन में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण गट के बैक्टीरिया को साफ करने में मदद कर सकते हैं. बच्चे को आधे गिलास पानी में आधे नींबू का रस और चुटकी भर काला नमक मिलाकर पिला सकते हैं.
2. साल्ट और शुगर
दस्त और उल्टी से पस्त बच्चे को नमक और चीनी का घोल राहत दे सकता है. आधे गिलास पानी में एक चम्मच नमक और एक चम्मच चीनी मिलाकर धीरे धीरे पिलाना चाहिए. इससे बच्चे की बॉडी में पानी की कमी नहीं होगी.
3. जिंजर जूस
उल्टी और दस्त को रोकने के लिए जिंजर जूस का भी यूज किया जा सकता है. इसके लिए एक इंच जिंजर के टुकड़े का रस निकाल लें और उसमें शहद मिलाकर बच्चे को दे. इससे उल्टी और दस्त रोकने में मदद मिल सकती है.
4. केला खिलाएं
दस्त की समस्या को रोकने के लिए केला बहुत अच्छा होता है. यह डाइजेशन सिस्टम को ठीक करने में मदद करता है. हालांकि बच्चे को अच्छी तरह से पका हुआ केला ही खिलाना चाहिए.
5. दही और चावल
उल्टी और दस्त से परेशान बच्चे को दही चावल खिलाना चाहिए. दही में मिलने वाला बैक्टीरिया पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद होता है.