रायगढ़। CG NEWS : जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां 2 साल से नाम बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे युवक ने पकड़े जाने के दर से खुद पर चाकू से कई बार हमला कर लिया। जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार जोबी चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम तरुआडीह निवासी पुरेंद्र लाल स्वर्णकार पिता बृजलाल स्वर्णकार उम्र 45 वर्ष कोरोना का प्रकोप बढ़ने पर रायगढ़ जिला जेल से पैरोल पर रिहा किया गया था, इसके बाद से वह पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद भी जेल वापस नहीं गया और अपना सारा परिचय बदलकर गांव में रह रहा था, जमीन विवाद को लेकर उसका उसके भाई के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ, तब छोटे भाई की पत्नी ने पुलिस वाहन 112 को फोन करके झगड़ा की जानकारी दी, जब इस बात की भनक पुरेंद्र को लगी तब उसने पुलिस के पकड़े जाने और जेल से परिचय छुपा कर रहने का राज खुल जाने के डर से खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब पुलिस वाहन 112 उसे लेने उसके घर पहुंची तब घर में सब्जी काटने वाले धारदार चाकू से अपने पेट और सीने पर सात आठ बार कर दिया। जिसे लहूलुहान हालत में देख पुलिस वाहन 112 उसे घर घोड़ा अस्पताल लेकर पहुंची जहां थाना प्रभारी को सूचना मिलने पर घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी हालत में डॉक्टर के रेफर करने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। इस बात की सूचना लगने पर एडिशनल एसपी आकाश मरकाम समेत चक्रधर नगर पुलिस ,जोबी चौकी प्रभारी, खरसिया एसडीओपी स्टाफ समेत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक जांच में डाक्टर ने शरीर से काफी खून बह जाने के कारण तत्काल आपरेशन करने से इंकार कर दिया और पीड़ित के स्टेबल होने का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी एएसपी ने यह कहकर देने से इंकार कर दिया कि अभी पीड़ित बात करने की हालत में नहीं है पीड़ित का बयान होने और स्थिति की सही जानकारी मिलने पर कुछ कहा सकता है।