गरियाबंद :श्रीराधे नवल किशोरी महिला मानस समिति गरियाबंद की मातृ शक्तियों के द्वारा बूढ़ा देव मंदिर गरियाबंद में होली मिलन समारोह का रंगोत्सव फूल गुलाल से बड़े ही उत्साह एवं जोर शोर के साथ मनाया गया।समारोह में महिलाएं जमकर थिरकीं, इस अवसर पर सदस्यों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। इसमें हिस्सा लेते हुए कई सदस्यों ने रील बनाई। राधा कृष्ण की जोड़ी बनाओ प्रतियोगिता में सदस्यों ने पूरे शृंगार के साथ हिस्सा लिया। होली गीतों के साथ ही जमकर रंग व गुलाल उड़ रहे थे।
सुबह 11 बजे शुरू हुए कार्यक्रम का समापन लगभग 4 बजे हुआ, जिसमें महिलाओं के अलावा युवतियों व बच्चों ने भी भाग लिया। सभी मातृ शक्तियों ने राधा कृष्ण की जीवंत झांकी के साथ नृत्य का भरपूर आनंद लिया,इसके पहले सभी ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी।इस अवसर पर एक ओर जहां समिति की कुछ सदस्याओं ने होली के भजन गाकर बृज की होली की याद दिलाई तो वहीं मंजरी कुसुम सुमन सहित अन्य महिला सदस्याओं ने अपने नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, साथ ही सभी महिलाओं ने समाज के विकास एवं खुशहाली के लिए प्रेम, शांति एवं भाईचारे के साथ रहने का संकल्प लिया।
समारोह को लेकर श्रीराधे नवल किशोरी महिला मानस समिति की अध्यक्ष मंजरी गुप्ता ने बताया कि महिला समिति के द्वारा आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक सूत्र में सभी महिलाओं को बांधने का काम मिलन समारोह के माध्यम से किया जा रहा है ताकि समाज में महिला एक परिवार की तरह रहे और एक दूसरों को मदद करते हुए एक मिसाल के रूप में बन सके। महिला समिति के द्वारा होली मिलन समारोह के साथ साथ एक पारिवारिक मिलन के तौर पर भी इस कार्यक्रम को मनाया गया।
मंजरी गुप्ता के द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मातृशक्ति शशिप्रभा सिन्हा,हेमलता सिन्हा, कुसुमलता सिन्हा,अभिलाषा उपाध्याय, अनुराधा निर्मलकर् , नेहा यदु , वंदिता यदु , पूर्णिमा देवदास , सुमन बी पी देवांगन , सीमा यादव , रेखा वर्मा , सुमन नारायण देवांगन ,सविता गिरी ,विमला साहू , गायत्री सिन्हा मंजु दुबे लोकेश्वरी पाल ,श्यामबती साहू , हमारी बेटियों में राधा रूप में दिक्षिका साहू , कृष्ण रूप में आद्या साहू साथ में गीतांजलि उपाध्याय , एवं आस्था निर्मलकर इन सबका सहयोग रहा।