रामपुर | CG Congress Candidate: सांसद और कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के द्वारा चुनाव प्रचार के अंतर्गत जनसंपर्क किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से मिलने के साथ में छोटी सभाओं को संबोधित कर रही हैं। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान के अंतर्गत उन्होंने लोगों से बातचीत की और उन्हें कांग्रेस के मुद्दों के बारे में जानकारी दी।
इंडियन नेशनल कांग्रेस के द्वारा ज्योत्सना महंत को दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर दिया गया है। छत्तीसगढ़ की सामान्य सीट कोरबा से वह कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले संसद का दौरा विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है। कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकली ज्योत्सना ने लोगों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि शुरू से ही रामपुर कांग्रेस का गढ़ रहा है और इस बार भी यहां से आशीर्वाद प्राप्त होगा। ज्योत्स्नाने बताया कि महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं जो हर किसी को प्रभावित करते हैं इसी को लेकर कांग्रेस चुनाव मैदान में है।
सभी क्षेत्रों में सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत राष्ट्रीय समस्याओं और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर लोगों के बीच पहुंच रही है उनका दावा है कि हर तरफ भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है