कोरबा। CG CRIME NEWS : समय के साथ आधुनिक होते जा रहे समाज को लोगों से कई प्रकार की अपेक्षाएं हैं। कल्पना की जा रही है कि इस तरह की स्थिति निर्मित हो जहां पर सब कुछ अच्छा हो और बुराई का दमन हो। इन सब के बावजूद ऐसे बदनुमा चेहरे भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है जो समाज के लिए कलंक बने हुए है। शराबखोरी के चक्कर में रिश्ते को कलंकित करने वाले एक ऐसे ही व्यक्ति को कोरबा के सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेजा है।
ST वर्ग का सम्मान करने की वकालत हर स्तर पर की जा रही है। उसकी महत्ता बताई जा रही है। इसके परे कुछ चेहरे ऐसे भी है जिनकी गन्दी सोच के कारण कई प्रकार के सवाल भी खड़े हो रहे है। कोरबा में सिविल लाइन पुलिस के कब्जे में आये लक्ष्मी चौहान ने कुछ ऐसा ही कांड कर डाला, जिसे शराब भट्टी से गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर रिश्ते को कलंकित करने का आरोप है। उसने अपनी नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस से इसकी शिकायत की। यह मामला हैरान कर देने वाला था। पुलिस ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और रामपुर क्षेत्र की शराब भट्टी पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके विरुद्ध दुष्कर्म और पासको एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
मामला दर्ज करने के बाद सिविल लाइन पुलिस की टीम आरोपी को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गई जहां पर उसका परीक्षण कराया गया। वैधानिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई। माना जा रहा है कि जब तक समाज विरोधी करतूत में शामिल रहने वाले तत्वों के विरुद्ध अत्यंत कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम को लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती।