पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच आज आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।
read more: SPORTS NEWS : एशियन जूनियर टूर अंडर 16 बॉयज गर्ल्स टूर्नामेंट का समापन, जानिए किसने मारी बाजी
लक्रुणाल पांड्या जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सातवें नंबर पर उतरे पंड्या 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। 14 गेंदों में वह 30 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 18वें ओवर में उन्होंने हर्षल पटेल को निशाना बनाया और 20 रन बटोरे।खनऊ को छठा झटका 189 रन के स्कोर पर लगा। सैम करन ने आयुष बदूनी को 19वें ओवर में आउट किया। वह सिर्फ 10 रन बना सके। क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्ननोई क्रीज पर मौजूद हैं।क्विंटन डिकॉक 54 रन लगाकर पवेलियन लौटे। उन्हें अर्शदीप सिंह ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। सलामी बल्लेबाज ने इस मैच में अपना 21वां आईपीएल अर्धशतक लगाया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आयुष बदूनी उतरे हैं। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 136/4 है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजायंट्स: निकोलस पूरन (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव और एम सिद्धार्थ।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा।
हर्षल से केएल राहुल का कैच छूटा, स्कोर 23/0
तीसरा ओवर डालने आए कगिसो रबाडा की पहली बॉल पर हर्षल पटेल से केएल राहुल का कैच छूट गया। इसके बाद उनके ओवर में एक चौका और एक छक्का पड़ा। इस ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 23/0 रहा।