मध्यप्रदेश | MP News: शहर में हो रहे गैस रिफिलिंग के कारोबार पर प्रशासन अब सख्त हो चुका है। आज डबरा प्रशासन ने सूचना के आधार पर शहर के अंबेडकर नगर में साहू गैस रिपेयरिंग की दुकान पर छापामार कार्रवाई कर दी। जहां से 19 घरेलू गैस सिलेंडर सहित एक ईगो गाड़ी एवं अन्य सामग्री जप्त की गई हैं। पूरी कार्रवाई एसडीएम दिव्यांशु चौधरी के नेतृत्व में अंजाम दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई थी कि अंबेडकर नगर में साहू गैस रिपेयरिंग एवं किराना स्टोर पर गैस रिफिलिंग का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने तहसीलदार विनीत गोयल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर तहसीलदार विनीत गोयल, नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया के साथ खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो दुकान के बाहर एक ईगो गाड़ी क्रमांक एमपी 07 सीसी 2966 में घरेलू गैस सिलेंडर के माध्यम से गैस रिफिल का कार्य किया जा रहा था। इसके साथ ही उक्त वाहन में 10 घरेलु गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे।
जिनका उपयोग गैस रिफिलिंग में किया जाना था। जिसे प्रशासन की टीम ने मौके पर जप्त कर लिया। इसी के साथ प्रशासनिक टीम के अधिकारियों ने दुकान के अंदर से 9 घरेलू गैस सिलेंडरों को भी जप्त किया। कुल मिलाकर पूरी कार्रवाई में 19 घरेलू गैस सिलेंडर एक व्यवसायी गैस सिलेंडर, दो रिफलिंग मशीन एवं चार नोजल सहित एक ईगो गाड़ी को जप्त किया गया। जिसके बाद दुकान संचालक संतोष साहू के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत डबरा थाने में प्रकरण भी दर्ज कराया गया है। वही इस कार्रवाई के बाद प्रशासन शहर के वीरसिंह गैस रिपेयरिंग सेंटर की जांच करने के लिए भी पहुंचा लेकिन कार्रवाई की जानकारी दुकान संचालक को पहले ही लग गई और वह दुकान बंद करके मौके से भाग गया। जिसके बाद प्रशासन ने वीर सिंह गैस रिपेयरिंग सेंटर को सील कर दिया।