मध्यप्रदेश में आज रंग पंचमी की धूम है। धर्म ध्वजा, ऊंट, बैंड, शहनाई, रथ, पांच डीजे, चार तांगे, गुलाल उड़ाती मशीन, ढोल पार्टी, होली खेलते भगवान शंकर का स्वरूप और रथ पर राधा-कृष्ण आकर्षण का केंद्र होंगे। शहर के अलग-अलग इलाकों से निकलकर जुलूस कर्फ्यू वाले माता मंदिर पहुंचेगा। बता दें कि होली के पांचवें दिन रंग पंचमी मनाई जाती है।
read more: JANJGIR CHAMPA NEWS: पन्तोरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, अलग-अलग जगहों से 102 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त, 03 आरोपी गिरफ्तार
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रंगपंचमी पर इंदौर में 72 साल पुरानी गैर में शामिल होंगे। साथ ही वे आज इंदौर और अशोकनगर दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 10.45 बजे भोपाल से इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में बद्रीनारायण मंदिर नरसिंह बाजार से इंदौर में निकलने वाली 72 साल पुरानी गैर में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे इंदौर से भोपाल पहुंचकर अशोकनगर के करीला धाम के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर 2.50 बजे सीएम करीला धाम मेले में पहुंचकर माता जानकी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।शाम 5.30 बजे करीला धाम अशोकनगर से भोपाल पहुंचेंगे।