उज्जैन | LIVE Video: उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पांडयाखेड़ी में रंगपंचमी पर घर की दीवार पर रंग लग जाने की वजह से हुए बड़ा विवाद हो गया। जिसके चलते क्षेत्र में रहने वाले रहवासी आपस में भीड़ गए। विवाद में दोनों और से जमकर पत्थर बाजी हुई। घटना में करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ गम्भीर घायल 6 लोगो को भर्ती किया गया है शेष घायलों का उपचार कर घर भेजा गया। पत्थरबाजी का वीडियो भी वायरल हुआ है।
उज्जैन में रंग पंचमी पर्व पर उस समय हंगामा मच गया जब मक्सी रोड स्थित पंड्याखेड़ी में रायकवार समाज के लोगों द्वारा रंग पंचमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान रंग गुलाल उड़ाया गया । जो क्षेत्र में ही रहने वाले भोला पासवान के घर पर चला गया। पासवान परिवार द्वारा रंग गुलाल को लेकर मना करने पर विवाद हो गया। जिसके बाद रायकवार परिवार और पासवान परिवार के लोग आमने-सामने हो गए। यहां पत्थर बाजी शुरू हो गई। इसमें युवा बच्चे व महिला भी पत्थर फेंकते दिखाई दिए । पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है । कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।