बिलासपुर। CG NEWS : बिलासपुर के कातियापारा में रविवार की शाम रिहायशी मकान में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में मां और बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई। आगजनी की यह घटना कातियापारा शिखा वाटिका के पास घटित हुई है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : मंदिर को चोरों ने फिर बनाया निशाना; बेशकीमती शिवलिंग ले उड़े शातिर, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, इस मकान में रहने वाले मकान मालिक रोमी कश्यप ने घर में बड़े पैमाने पर तारपीन तेल का भंडारण कर रखा था, अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, लेकिन घर में तारपीन तेल होने के कारण इस आग ने भयानक रूप ले लिया। इस आग की चपेट में नम्रता कश्यप और उनका 6 वर्षीय बेटा अर्थ कश्यप आ गया जिनकी झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई।
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। जिन्होंने जलते हुए मकान से नम्रता कश्यप और उनके बेटे अर्श कश्यप को निकालकर उन्हें गंभीर अवस्था में अपोलो ले जाया गया, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। इस आगजनी में घर पूरी तरह खाक में तब्दील हो गया।
तो वही अब इस मामले की इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर जांच कर सच्चाई सामने लाएंगे। सोमवार को दोनों मृत मां और बेटे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि जांच भी जो तथ्य सामने आएंगे उसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आगजनी का मुख्य कारण क्या है लेकिन प्राथमिक दृष्टिकोण से तो या शार्ट सर्किट का ही मामला समझ में आ रहा है।