महासमुंद | Crime News: महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक के ग्राम छुईया पाली ग्राम में अवैध रूप से संचालित हो रहे देशी महुआ शराब भट्ठी पर आबकारी विभाग ने छापा मारकर भारी मात्रा में महुआ लाहन और देशी महुआ शराब बरामद किया है।
बता दें कि महासमुंद जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग को निर्देश दे रखा है कि जिले में किसी भी तरह से अवैध शराब बेचने वालों पर अंकुश लगाया जाय। इसी के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि सरायपाली के ग्राम छुईयापाली के पहाड़ में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब बनाकर बेचा जा रहा है। आबकरी विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 4150 किलो महुआ लाहन और 180 लीटर महुआ शराब जप्त कर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिकारी 1951 की धारा 34(1) क, च, 34(2) एवं 59 क की कार्रवाई की है।