CSK Vs DC : आईपीएल 2024 के 13वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में DC ने CSK को 20 रन से हरा दिया है। लेकिन इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत बुरी तरह फंस गए हैं। पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CSK vs DC IPL 2024 LIVE : ऋषभ-वार्नर की अर्धशतकीय पारी, DC ने CSK के सामने रखा 192 का लक्ष्य
चेन्नई के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए हैं। इस कारण से टीम का स्कोर 191 पहुंच पाया। इस मुकाबले में सबकुछ तो दिल्ली के पक्ष में रहा था, लेकिन ऋषभ पंत से एक गलती हो गई, जिसके कारण उनपर जुर्माना लग गया।
CSK Vs DC मैच के बाद पंत पर लेट ओवर डालने के लिए जुर्माना लगाया गया है। पंत पर आईपीएल की आचार संहिता के तहत धीमी गति से ओवर डालने के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाना पड़ा है। इसी सीजन गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल पर भी लेट ओवर कराने के लिए जुर्माना लगाया गया था। खास बात है कि गिल पर भी यह जुर्माना चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान ही लगाया गया था।