रायपुर |Liquor Price Hike : छत्तीसगढ़ आज छत्तीसगढ़ में अप्रैल का पहला दिन है, और यहां अबकारी नीति में नए बदलाव की घोषणा की गई है। नई नीति के अनुसार, पौव्वा से लेकर बोतल तक की कीमतों में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।
वित्तीय वर्ष के लिए 11,000 करोड़ रुपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है, जो आबकारी विभाग को प्राप्त करना है। साथ ही, कदाचार के मामलों में बढ़ोतरी के बाद, अहाता पद्धति को फिर से लागू करने का निर्णय लिया गया है।
पिछले कार्यकाल में तय की गई दरों से वर्तमान दर पांच गुना अधिक है, और नए सप्लायरों के साथ देसी शराब के सिंडीकेट को खत्म करने का कदम उठाया गया है।