हफीज़ खान.राजनांदगांव। Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) द्वारा 2 अप्रैल को अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने जा रहे है। कांग्रेस की इस नामांकन रैली के दौरान सभा का आयोजन भी होगा, जिसकी तैयारी शहर के स्टेट स्कूल मैदान में की जा रही है।
भाजपा ने छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से संतोष पांडे को प्रत्याशी बनाया है। संतोष पांडे बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Congress list of candidates : भूपेश, लखमा के बाद अब विधायक देवेंद्र यादव को मिला टिकट, बिलासपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल 2 अप्रैल को दलबल के साथ अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिले को लेकर कांग्रेस द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। राजनांदगांव शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान में सभा का आयोजन होगा और रैली के माध्यम से कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करेगी।
तैयारी को लेकर राजनांदगांव शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छबडा़ ने कहा कि शहर के स्टेट स्कूल मैदान में नामांकन दाखिले के दौरान सभा का आयोजन किया जाएगा और यहां से रैली निकाल कर मां शीतला मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। वहीं उन्होंने कहा कि नामांकन रैली में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राजनांदगांव पहुंचेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 2 अप्रैल को अपना नाम निर्देशन पत्र सभा और रैली के दौरान दाखिल किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। इस नामांकन रैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई कद्दावर नेता शामिल होंगे। वहीं बड़ी संख्या में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम मतदाताओं के शामिल होने को लेकर व्यवस्था बनाई जा रही है। नामांकन रैली के दौरान आयोजित सभा को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : Congress list of candidates : भूपेश, लखमा के बाद अब विधायक देवेंद्र यादव को मिला टिकट, बिलासपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव