रायपुर। Mahtari Vandan Yojana : भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिलाओंको राहत देने के लिए पुरे प्रदेश में महतारी वंदन योजना चलाई जा रही हैं. इस योजना से महिलाओं को आर्थिक सहायता के तौर पर हर महीने 1 हज़ार रुपए दिए जाएंगे। महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त कल 2 या 3 अप्रैल को आएगी। वित्तीय वर्ष खत्म होने के चलते आज यानी एक अप्रैल को किस्त नहीं मिलेगी। बता दें कि पिछले महीने लगभग 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ मिला था. 655 करोड़ रुपये की राशि मुख्यमंत्री ने जारी की थी।
CM ने एक दिन पहले कहा कि हमने महतारी वंदन योजना के तहत 1 अप्रैल को महिलाओं को राशि जारी करने का वादा किया था। मगर अब ये 1 अप्रैल को नहीं हो पाएगा। क्योंकि वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है, तो 1 अप्रैल को छुट्टी का दिन होगा, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। अब 2 और 3 तारीख को पैसे जारी कर दिए जाएंगे जो महिलाओं के खाते में आ जाएंगे।