मऊगंज जिले के मुदरिया चौबान गांव में गेहूं की कटाई करने खेत में गई महिलाओं पर मधुमुखियों ने अचानक हमला कर दिया मधुमक्खियों से बचने की कोशिश में महिलाओं ने दौड़ लगा दी इस दौरान भागते समय एक महिला का पैर फिसलने से वह नदी मे गिर गई घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने महिला को नदी से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
यह दर्दनाक हादसा मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुदरिया चौबान गांव स्थित सेलार नदी में घटित हुई है मुदरिया चौबान गांव निवासी महिला अनीता साकेत पत्नी गोरेलाल साकेत उम्र 28 वर्ष जो अपने परिवार की अन्य तीन महिलाओं के साथ सेलार नदी के समीप स्थित खेत मे गेहूं की कटाई करने गई थीं और घर लौटते समय पेड़ में लगी मधुमक्खियों ने अचानक महिलाओं पर हमला बोल दिया. महिलाएं जान बचाकर भागने लगीं भागते समय अनीता साकेत का पैर फिसल गया और वह सेलार नदी के गहरे पानी में समा गई अन्य महिलाओं ने हल्ला गोहार मचाया तो ग्रामीणों ने पहुंचकर महिला को नदी से बाहर निकाला पर तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।