रायगढ़। CG NEWS : जिलसे से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां ग्राम कोसमपाली में रहने वाले बीएसएनल ऑफिस में कार्यरत युवक के 8 वर्षीय बेटे को जेसीबी वाहन ने ठोकर मार दिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने जेसीबी वाहन को पेट्रोल डालकर आग लगा दिया।
जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरदापुटी निवासी तुलाराम सिदार बीते 5 वर्ष से अपने ससुराल ग्राम कोसमपाली में आकर रह रहा था। जहां से वह रायगढ़ स्थित बीएसएनएल कार्यालय में नौकरी करने जाता था। बीते शनिवार को तुलाराम का 8 वर्षीय बेटा हिमांशु सिदार स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने स्कूली ड्रेस में ग्राम कोसमपाली से ग्राम गेजामुड़ा की ओर जा रहा था। इस दौरान जिंदल सीमेंट प्लांट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार जेसीबी वाहन चालक ने हिमांशु को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से हिमांशु लहू लुहान अवस्था पर सड़क पर गिर गया। जब तक आसपास के बच्चे घटना की सूचना परिजनों को देते तब तक जेसीबी वाहन चालक वाहन छोड़कर गंभीर रूप से घायल हिमांशु को जिंदल अस्पताल ले गया और उसे वहां छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर ग्रामवासी घटना स्थल पहुंचे, जहां मासूम हिमांशु के खून को जमीन पर फैला देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी वाहन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। सूचना मिलने पर कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए जांच करके जिंदल अस्पताल पहुंची। जहां उन्हें हिमांशु के मौत की खबर मिली। इसके बाद पुलिस ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराने उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचाने वाले युवक की पतासाजी कर रहे हैं। पुलिस भी मर्ग कायम कर आगे की विवेचना कर रही है।