रायसेन। Raisen Breaking : गर्मियों का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं लगातार बड़ा रूप लेती दिखाई देने लगती हैं जिससे खासतौर से इस मौसम में किसानों की खेतों में पककर तैयार खड़ी फसलों में भारी नुकसान होने का अंदेशा बना रहता है। खासतौर से इस समय खेतो में गेहूं की फसल बिल्कुल तैयार है, ऐसे में अचानक शार्ट सर्किट या किसी कारण बस किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगना किसानों को चिंता में तो डालता ही है, साथ ही किसानों को आर्थिक नुकसान भी होता है।
ऐसा ही मामला रायसेन के गैरतगंज तहसील के ग्राम आलमपुर में हुआ है, जहां किसानों की खेत मे तैयार खड़ी गेहूं की फसल में अचानक भीषण आग लग गई। भीषण आग से करीब 9 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से खाक हो गई।
स्थानीय लोगों के साधनों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया अन्यथा आसपास के खेतों की फसल को भी नुकसान हो सकता था। खड़ी फसल में अचानक आग लगने की जैसे ही लोगों को जानकारी मिली तो लोग अपने ट्रैक्टर, टैंकर व कल्टीवेटर लेकर आग बुझाने पहुंच गए। वहीं गैरतगंज की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई।
कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत ये रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा बड़े पैमाने पर आसपास के इलाके में खड़ी गेंहू की फसल चपेट में आ सकती थी। इस घटना में किसान रविंद्र पटेल की करीब 7 एकड़ तो वही कल्लू पटेल की लगभग 2 एकड़ गेहूं फसल में भारी नुकसान हुआ है जो कि लाखों रुपए में हो सकता है जिससे किसानों को भारी आर्थिक छती हुई है।
राजस्व विभाग ने घटना की सूचना के बाद पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्यवाही की है। इस संबंध में गैरतगंज तहसीलदार रामजीलाल वर्मा का कहना है कि क्षति का आंकलन कर किसान को मुआवजा दिया जाएगा। इस घटना से किसानों की चिंता सताने लगी है।