कोरबा : CG CRIME : अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कोरबा जिले की पुलिस लगातार काम कर रही है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक निपटने के लिए विघ्नसंतोषी तत्वों की निगरानी करने के साथ कार्रवाई का दौर जारी है। पुलिस ने इसी सिलसिले में दो गंभीर आरोपियों से हथियार और कारतूस जब्त कर उन्हें जेल भेजा है।
इन्हें भी पढ़ें : Lok Sabha election 2024: नींबू मिर्ची की माला पहनकर नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी, देखें विडियो
कोरबा की सिविल लाइन पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई में दिनेश सोनी और मनोज यादव हफ्ते चढ़े हैं। पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल चार कारतूस और एक ब्लेड जप्त किया है। सबसे खास बात यह है कि यह दोनों ही हत्या , चोरी, नकबजनी जैसे मामलों में आरोपी नामजद रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इनके बारे में पूछना है प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की और हथियार के साथ इन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि जनता का भरोसा जीतने के लिए पुलिस की ओर से लगातार काम किया जा रहा है। हर स्तर पर पुलिस की गतिविधियां जारी हैं। लोगों से कहा गया है कि अगर उनके आसपास के इलाके में संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधियां संचालित हो तो जरूर इसकी सूचना पुलिस को दें।
याद रहे लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी तरह के लाइसेंसी हथियारों को अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया है इसके लिए पहले ही सूचना जारी कर संबंधित लोगों को अपने हथियार कलेक्ट्रेट कार्यालय की शाखा में जमा करने को कहा गया था। लोकसभा चुनाव की अवधि में यहां वहां से अवैध हथियार का मिलन अपने आप में गंभीर मामला तो है ही।