Mayank Yadav Lucknow Super Giants: आईपीएल सीजन-17 का महामुकाबला शुरू हो चूका है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के 21 साल के मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी. उन्होंने करीब 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. मयंक की बॉलिंग के दम पर लखनऊ ने 28 रनों से जीत दर्ज की.
इन्हें भी पढ़ें : MI vs RR IPL 2024 Live : RR के गेंदबाजों के सामने ढेर हुए MI के शेर, 125 रन बना सकी मुंबई इंडियंस
लखनऊ के गेंदबाज मयंक ने IPL की चौथी सबसे तेज गेंद फेंकी. इससे पहले यह रिकॉर्ड शॉन टेट के नाम दर्ज है. टेट ने 2011 में 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी. वहीं दूसरे नंबर पर लॉकी फर्ग्यूसन हैं. उन्होंने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उमरान मलिक तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2022 में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
Mayank Yadav Lucknow Super Giants मयंक यादव ने RCB के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस मुकाबले में मयंक ने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी. इस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके. मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.