भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में चोट लगने से उनके मस्ष्कि में सूजन आ गई है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आष्टा में महादेव होली के दौरान किसी ने नारियल फेंका था, जो उनके सिर में लग गया। इससे उनके मस्तिष्क में सूजन आ गई है। इस वजह से अब वे कुछ दिनों तक कथाएं नहीं करेंगे। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
read more : JANJGIR CHAMPA NEWS :कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ली संयुक्त बैठक, लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
देखें VIDEO
इसी बीच आष्टा में महादेव की होली में हुए घायल कथावाचक प्रदीप मिश्रा के सर में नारियल लगने वाला वीडियो आया सामने जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । ये वीडियो सीहोर जिले के आष्टा का बताया जा
रहा है। जहां पंडित मिश्रा 29 मार्च शुक्रवार को महादेव होली उत्सव में शामिल हुए थे।वीडियो में दिख रहा है कि पंडित मिश्रा रथ में सवार हैं। वे लोगों पर रंग-गुलाल उड़ाते आगे बढ़ रहे हैं। वहीं लोग भी उन पर फूल और रंग-गुलाल फेंक रहे हैं। इसी दौरान एक नारियल आकर उनके सिर पर लगता है। जिसके बाद पंडित मिश्रा सिर पकड़कर बैठक जाते हैं। रथ पर सवार उनके शिष्य ने नारियल उठाया और इधर-उधर देखकर ये जानने का प्रयास किया कि नारियल किसने फेंका। रथ पर सवार बाकी लोग कथावाचक के पास पहुंचते हैं और उनके सिर को देखते हैं।