बैतूल | MP News: लोकसभा चुनाव में बैतूल संसदीय क्षेत्र से आज कांग्रेस के उम्मीदवार रामू टेकाम ने अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद कांग्रेस ने चुनावी सभा का आयोजन किया साथ ही बैतूल शहर में रैली निकालकर रामू टेकाम के समर्थन में प्रचार किया। चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी,विवेक तंखा,अरुण यादव सहित कांग्रेस के विधायक और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। अपने उद्बोधन में जीतू पटवारी ने कहा कि कल मुख्यमंत्री के पास छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आए थे तो मुख्यमंत्री जी ने उससे कहा की छिंदवाड़ा में हमारा न सांसद है और न ही विधायक है तो काम कैसे होगा भैया, मेरे प्रदेश के मुख्यमंत्री की भावना ऐसी है छोटी सोच है ओछी सोच है मुख्यमंत्री से मेरा सवाल है की जो घोषणा आपने गेंहू, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने का कहा था पूरा क्यूं नहीं किया। लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने कहा कि चुनाव हारने के बाद मैने जो पांच साल जनता के बीच काम किया है मुझे पूरा भरोसा है की जनता मुझे सहयोग करेंगी।