प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रैली करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए अपनी सरकार की पिछले दस साल की उपलब्धियों को गिनाया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दस साल में जो हुआ वो तो केवल ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी विकास करना है. उसे आगे बढ़ाना है. उन्होंने यहां संदेशखाली का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि संदेशखाली के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. न्होंने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ वह मानवता को शर्मसार करने वाला है.
read more: PM Modi Chhattisgarh Visit: इस दिन छत्तीसगढ़ के दौरे पर पीएम मोदी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों का लूटा हुआ पैसा लौटाना होगा. पीएम ने कहा कि हमारे खिलाफ एकजुट होने वाले वास्तव में भ्रष्टाचार को बचाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि हमने कड़े फैसले इसलिए लिये हैं क्योंकि इस देश से आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है. उन्होंने कहा कि हमने बड़े फैसले इसलिए लिये क्योंकि गरीबों का कल्याण करना था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है.
रैली में गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने दशकों पुरानी चुनौतियों को हटा दिया है. देश का दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ है. संसद में महिलाओं को आरक्षण मिला है. अयोध्या में पांच सौ साल बाद राम मंदिर बना है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश भर के साथ ही पश्चिम बंगाल के तमाम लोगों को मुफ्त भोजन मिल रहा है, पक्का मकान मिला, नल से जल कनेक्शन मिला, प्रदेश के कितानों के खाते में साढ़े आठ हजार करोड़ सीधे भेजे, क्योंकि ये मोदी की गारंटी थी.