श्योपुर, वन विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई, भू माफियाओं के चंगुल से वन भूमि को कराया मुक्त, जेसीबी चलाकर झोपड़ी सहित अन्य अतिक्रमण को भी हटाया, श्यामपुर वन रेंज के खाड़ी इलाके में की गई है कार्रवाई, आरोपियों ने मवेशी चराने की आढ में वन विभाग की 40 बीघा से ज्यादा भूमि पर कब्जा कर रखा था।