मध्य प्रदेश में Lok Sabha चुनाव के चलते राजनेताओं के चुनावी दौरे लगातार जारी है. इसी क्रम में आज गुुरुवार को Chief Minister डॉ मोहन यादव बैतूल, नर्मदापुरम और दमोह जिले के प्रवास पर रहेंगे
read more : MP Crime News: वारंट के आरोपियों ने किया पुलिस पर हमला, 3 घायल आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
कार्यक्रम के अनुसार Chief Minister डॉ मोहन यादव आज प्रातः 10 बजे Bhopal से बैतूल के लिए रवाना होंगे.प्रातः 10.45 बजे बैतूल पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी दुर्गादास उइके के नामांकन में शामिल होंगे. इसके पश्चात Chief Minister डॉ यादव प्रातः 12:40 बजे नर्मदापुरम पहुंचेंगे. पार्टी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के नामांकन में शामिल होकर Chief Minister स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद Chief Minister डॉ यादव दोपहर 2.35 बजे दमोह पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.