ग्राम मेंऊभांठा हनुमान मंदिर के पास मेन रोड से नंदालाल देवांगन अपने चार पहिया वाहन स्विप्ट डिजायर सीजी 11 बी ई 5457 में काम से बिलासपुर जा रहे थे एफएसटीम दल कमांक 22 के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन के अंदर रखे काला बैग में 500 रु. का 500 नग नोट, 200 रु. 50 नग नोट, 100 रू. का 300 नग कुल जुमला 2,90,000 रू. नोट मिला जिस सम्बंध में अनावेदक क. 01 को धारा 21 जा. फौ. का नोटिस दिया गया ।
जिसमें अनावेदक द्वारा उक्त नोट के सम्बंध में कोई वैध कागजात नहीं होना लिख कर दिया। दल प्रभारी जे पी बघेल एवं सहायक प्रभारी व्ही के डाहिरे एवं कैमरा मैन जय कुमार के समक्ष उक्त रखे नोट का पंचनामा तैयार कर गवाहों के समक्ष संपत्ति (नोट) को अनिग्रहित किया गया। जप्त नगदी रकम 2,90,000 रु. को धारा सदर का अपराध से होने के संदेह पर अनावेदक के विरूद्ध धारा 102 जा० फौ० का इस्तमाशा तैयार किया गया है। इस्तगाशा माननीय न्यायालय में सादर प्रस्तुत है।
नाम गवाहान
01. विमल कुमार डाहिरे पिता श्री गोरेलाल डाहिरे उम्र 43 वर्ष साकिन भुईगांव थाना पामगढ़
. जय कुमार राय पिता कलाराम राय उम्र 21 वर्ष साकिन कुटराबोड़ थाना पामगढ़
02 . प्रधान आर. 362 रेमन सिंह राजपूत थाना मुलमुला जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)