Lok Sabha 2024 Election : 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है ।
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया गया। कांग्रेस के अनुसार, घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- को शामिल किया गया है।
यहां देखें live
https://x.com/INCIndia/status/1776127760185893028
युवा न्याय गारंटी क्या है?
- 30 लाख युवाओं को नौकरी
- पेपर लीक से मुक्ति
- हर शिक्षित युवा को एक लाख की अप्रेंटिसशिप
- 5 हजार करोड़ का नया स्टार्टअप फंड
- अग्निवीर योजना बंद, पुरानी भर्ती योजना चालू
कांग्रेस की नारी न्याय ‘गारंटी’ क्या है?
- केंद्र सरकार की नई नौकरी में 50 फीसदी महिला आरक्षण मिलेगा
- गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये दिया जाएगा
- कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल की सुविधा
- हर पंचायत में एक अधिकार सहेली होगी
- आशा, मिड डे मिल, आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी मिलेगी
कांग्रेस की किसान न्याय ‘गारंटी’ क्या है?
- किसानी के लिए जरूरी हर चीज से GST हटाई जाएगी
- कर्ज माफी प्लान लागू करने के लिए आयोग बनाया जाएगा
- किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी होगी
- फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर पैसा ट्रांसफर होगा
- स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ MSP का कानूनी गारंटी होगी
कांग्रेस की श्रमिक न्याय ‘गारंटी’ क्या है?
- 25 लाख का हेल्थ कवर, मुफ्त इलाज, अस्पताल, डॉक्टर,दवा, टेस्ट, सर्जरी मिलेगी
- मुख्य सरकारी कार्यों में कॉन्ट्रैक्ट मजदूरी बंद होगी
- शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई पॉलिसी होगी
- दैनिक मजूरी 400 रुपये, मनरेगा में भी लागू होगा
- असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा होगा
कांग्रेस की हिस्सेदारी न्याय ‘गारंटी’ क्या है?
- SC/ST/OBC को पूरा हक दिया जाएगा
- जितनी SC/ST की जनसंख्या उतना बजट होगा
- वन अधिकार कानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला होगा
- संवैधानिक संशोधनों से 50 फीसदी की सीमा खत्म करेंगे होगा
- समानता के लिए हर व्यक्ति और हर वर्ग की गिनती होगी
अब विस्तार से ..
श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी
कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। उसने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए हैं। इसके अगले दिन जयपुर एवं हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे।
पीएमएलए कानून पर नजर
पार्टी द्वारा जारी किए जाने वाले घोषणापत्र में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 को खत्म करने का भी वादा किया जाएगा। इसका दायरा कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की तरफ से बढ़ाया गया था। बाद में 2015 और 2019 में संशोधन के माध्यम से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा मजबूत किया गया था।
30 लाख सरकारी नौकरी का वादा
पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है। पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है। उसने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों पर लगाम कसा जाएगा
कांग्रेस यह सुनिश्चित करने का वादा करती है कि पुलिस, जांच और खुफिया एजेंसियां सख्ती से कानून के अनुसार काम करेंगी। जिन बेलगाम शक्तियों का अभी वो प्रयोग करते हैं, उन्हें कम कर दिया जाएगा। जैसा भी मामला हो, उन्हें संसद या राज्य विधानमंडलों की निगरानी में लाया जाएगा।
मोदी पर साधा निशाना
खड़गे ने कहा कि हम डरने वाले नहीं है, क्योंकि हम उसूलों वाले लोग हैं। हमारे नेता राहुल और सोनिया के पास डर नाम की चीज नहीं है। नरेंद्र मोदी देश-विदेश के कई दौरे किए, लेकिन वो मणिपुर नहीं गए। मैं जानना चाहता हूं कि जब हमारे नेता राहुल मणिपुर जा सकते हैं तो नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते? मुझे पता है कि मोदी मणिपुर जाने से डरते हैं। डरे हुए आदमी कभी देश नहीं चला सकते।खड़गे ने कहा कि हम घर-घर जाएंगे। लोगों से मिलकर भाजपा की तरफ से किए जा रहे गलत कामों के बारे में बातएंगे। भाजपा का केवल एक काम है कि चंदा दो और ठेका लो। भाजपा पार्टी में करप्ट लोग हैं, लेकिन वो हमें बदनाम कर रहे हैं।
खड़गे ने कहा- मोदी ने गाली देने के अलावा कोई काम नहीं किया
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिस देश में एक सुई नहीं बनती थी, उस देश में इंदिरा और नेहरू ने रॉकेट बनाने का काम किया है। लेकिन नरेंद्र मोदी ने इस देश में गाली देने के अलावा कोई काम नहीं किया है।
विपक्षी नेताओ को बंद किया जा रहा
आज विपक्षी नेताओ को बंद किया जा रहा है। चुनाव में समान अवसर नहीं हैं। हमारी पार्टी के ऊपर 3500 करोड़ से ज्यादा की पेनल्टी लगाई है। यह आज हमारे ऊपर हो रहा है और कल मीडिया के ऊपर होगा। इसलिए देश और संविधान को बचाना है। इस देश से मोदी को हटाना जरूरी है।