बिलासपुर | CG News: शहर में यातायात को बाधित कर उठकर में दुकान लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान छोड़ दिया है जिसके तहत प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर सड़क बैंडिट करने वाले फुटकर व्यवसाययों पर कार्रवाई की जा रही है इसी घड़ी में नगर निगम ने लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के बाहर और शनिचरी बाजार में अभियान चलाकर सड़क पर ठेले घूमने वालों को जप्त किया।
इस दौरान नगर निगम और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में खेलने वालों को जप्त करते हुए उन पर चालानी कार्रवाई की गई।इसके अलावा उन्हें समझाइए भी दिया गया कि सड़क बाधित करवे अपने दुकान संचालित ना करें ताकि उन्हें इस तरह से परेशानियों का सामना करना पड़े गौरतलब है कि लगातार नगर निगम के द्वारा में फुटकर व्यवसायों को समझाइए दी जाती है लेकिन फिर भी देखा जाता है कि यह वापस अपना दुकान उसी स्थान पर संचालित कर लेते हैं.
नगर निगम की कार्रवाई के बाद उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वह निश्चित स्थान पर ही अपना दुकान संचालित करें रोड बाधित होने की स्थिति में उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।इसके बाद नगर निगम की टीम वापस लौटी लेकिन थोड़ी देर बाद फिर वही स्थिति उक्त स्थान पर नजर आई जो स्पष्ट दर्शाता है कि नगर निगम के अभियान का कोई असर नहीं पड़ने वाला फुटकर व्यवसाय वैसे ही अपना दुकान संचालित करेंगे जैसे वह करते आ रहे हैं ऐसे में नगर निगम को इस दिशा में ठोस कार्रवाई कर इन दुकानदारों को एक निश्चित स्थान उपलब्ध कराना होगा जिससे सड़क बाधित होने से बच सके.