सूरजपुर। CG NEWS : सूरजपुर में फर्जी तरीके से सहकारी समिति संचालक द्वारा किसान के खाते से रूपये निकालने का मामला सामने आया है, जहा पीड़ित किसान ने मामले में एसपी कार्यालय में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है, दरअसल द्वारिकानगर निवासी पीड़ित किसान रामाधार ने वर्ष 2022 में लटोरी सहकारी समिति से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 20 हज़ार रुपए का खाद लिया था.
जिसका बकाया उसी वर्ष धान के पैसा आने के दौरान काट लिया गया था, लेकिन तीन वर्ष बीत जानें के बाद फिर से लटोरी सोसायटी मैनेजर के द्वारा आहरण पर्ची भरवाकर बैंक से चौबीस हज़ार पांच सौ रुपए ब्याज समेत निकाल लिया गया. जहा बैंक के एक अन्य कर्मचारी ने किसान को बताया कि यह पैसा तो उसी वर्ष में कट गया.
हालांकि जब किसान ने इस बात को मैनेजर को बताया तो उसने किसान क्रेडिट कार्ड में लिख दिया की 12,500 का खाद ले सकते हैं और बाकी के रूपये को भूल जानें की सलाह दी. वहीं मामले की लिखित शिकायत किसान ने एसपी कार्यालय में की है. वहीं पुलिस पुरे मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है.