रायपुर । चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। 18वीं लोकसभा चुनाव का आयोजन 7 चरणों में किया जाएगा।सोशल मीडिया की ताकत किसी से छिपी नहीं है। यह किसी की भी छवि को बना या बिगाड़ सकता है…धारणा बना सकता है…यही धारणा नतीजों को भी प्रभावित कर सकती है। सोशल मीडिया की इस ताकत को सबसे पहले भाजपा ने पहचाना और बीते दो चुनाव में इसका व्यापक और रणनीतिक इस्तेमाल कर प्रचार में विपक्ष पर बढ़त हासिल की। सत्तारूढ़ पार्टी ने इस बार भी विपक्ष पर डिजिटल स्ट्राइक की तैयारी की है। तो वहीं, विपक्षी गठबंधन भी सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय नजर आ रहा है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल अपनी-अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाने में जुटे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा। राज्य में 11 लोकसभा सीटों मतदान होंगे। इनमें बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है।
https://x.com/BJP4CGState/status/1776467917401714897
भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पर तंज कसा
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर युद्ध जारी है . आज भाजपा ने फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पर तंज कसा है. इस बार BJP ने राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. कार्टून पोस्ट करते हुए भाजपा ने कहा, “राजनांदगांव की जनता सावधान, जिन्होंने श्रीराम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, वे अब वोट मांगने आ रहे हैं. सबक जरूर सिखाना है.”