छिंदवाड़ा किन्नर समाज की उपस्थिति भले ही लोकसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में बेहद कम हो, लेकिन आने वाली लोकसभा में सरकार बनाने के लिए यह समाज बहुत अधिक उत्साहित है।
read more : MP NEWS: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर: इंडिया गठबंधन से संबद्ध मप्र के राजनैतिक दलों की 6 अप्रैल को राजधानी भोपाल में होगी अहम बैठक
आम मतदाताओ को जागरूक करने सहित छिंदवाड़ा नगर निगम किन्नर समाज को वोट के लिए जागरूक करने का अभियान भी चला रहा है सदियों से उपेक्षित रहे इस समुदाय को पिछले कुछ सालों में पहचान मिलने लगी है, लेकिन अभी लड़ाई लंबी है। समाज में मुकाम पाने के लिए यह समुदाय सरकार बनाने में अपनी सहभागिता बनाने को आतुर है। आज उसी के तारतम में दीनदयाल पार्क मेंट्रांसजेंडर समुदाय के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसके माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया । लोगों से अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। रैली में ट्रांसजेंडरों ने हम अपना कर्तव्य निभाएंगे-सबसे मतदान कराएंगे आदि नारों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।