कांकेर। Naxal Encounter News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रीगुटा गांव के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ का सुरक्षाबल तेलंगाना के नक्सल रोधी बल ‘ग्रे हाउंड’ के साथ दोनों राज्यों की सीमाक्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान पर है। उन्होंने बताया कि संयुक्त दल जब पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा गांव के जंगलों में था, तब सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए और घटनास्थल से हथियार भी बरामद किये गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
गौरतलब हैं की दो अप्रैल को बीजापुर के गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ सामने आई थी। इस एनकाउंटर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। मुठभेड़ में जवानों ने 13 हथियारबन्द माओवादियों को मार गिराया था। उनके पास से बड़े पैमाने पर हथियार, दवाइयां और दैनिक जरूरत के सामान भी बरामद हुए थे। पुलिस ने अब तक इन 13 में से 5 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली हैं वही शेष माओवादियों की पहचान की जा रही हैं।