रायपुर। RAIPUR BREAKING : राजधानी के गुढियारी इलाके में सीएसईबी के ट्रांसफार्मर भंडार में आग लगने के कारणों की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई. सीएसईबी के 2 कार्यपालक निदेशक के नेतृत्व में 6 सदस्यीय कमेटी की टीम 6 बिंदुओ पर इस आगजनी मामले की पूरी जांच करेगी और एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट सौपेगी.
इन्हें भी पढ़ें : Raipur Fire News: ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग पर कांग्रेस का बड़ा बयान कहा- यह आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई….
समिति में कार्यपालक निदेशक भीम सिंह कंवर, कार्यपालक निदेशक संदीप वर्मा, अति. मुख्य अभियंता यशवंत शिलेदार, अतिमहाप्रबंधक (वित्त) गोपाल मूर्ति, मुख्य सुरक्षा अधिकारी ए.श्रीनिवास राव और अधीक्षण अभियंता डीडी चौधरी शामिल किए गए हैं.
गौरतलब है कि, रायपुर (Raipur) के गुढ़ियारी (Gudhiyari) में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में कल 5 अप्रैल को दोपहर 1 बजे भयानक आग लग गई. आग से 100 करोड़ से ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है. जानकारी के मुताबिक, इस आग से 2500 से ज़्यादा नये और पुराने ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गए. हालांकि अब सीएसपीडीसीएल के सब स्टेशन में आग पर काबू पा लिया गया है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि-
विगत दिवस रायपुर के सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग की घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. जांच के बाद घटना के सही कारणों का पता चलेगा. साथ ही जिन्हें भी इस घटना से क्षति हुई है उसकी भरपाई हमारी सरकार करेगी.
इधर, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने गुढ़ियारी के बिजली विभाग सब डिवीजन आगजनी के राहत कार्यों का जायजा लिया और राजस्व अधिकारियों से साथ प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया. कलेक्टर ने 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपये की राशि दी.