रायगढ़। CG ACCIDENT NEWS : ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बीती रात एक साइकिल सवार चौकीदार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया, जो देर रात तक चलता रहा।
जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के गढ़उमरिया निवासी बालक राम गुप्ता पिता महादेव गुप्ता उम्र 52 वर्ष छातामुरा चौक पर मेन रोड किनारे स्थित अनुपम मेघा इलेक्ट्रानिक में विगत कई साल से रात में चौकीदारी का काम करता था। जो हर दिन शाम को दुकान पहुंच जाता था। ऐसे में शनिवार को शाम करीब 7 बजे अपने घर से साइकिल लेकर पैदल ही दुकान में चौकीदारी करने के लिए जा रहा था।
इस दौरान शाम करीब 7.15 बजे गढ़उमरिया-पुसौर मार्ग में स्थित सेफ्टी फायर कालेज के पास पहुंचा था कि पुसौर की ओर से आ रही ट्रक के चालक ने लापवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गढ़उमरिया के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए और घटना की जानकारी जूटमिल पुलिस को देते हुए शव को सडक़ में रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को काफी समझाईश देने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी इनका प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा। साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने बताया कि बीती रात ट्रक की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हुई थी, जिससे ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया था, जिससे तात्कालिक राशि दिए जाने के बाद मामला शांत हो गया है। वहीं ट्रक चालक को भी पकड़ लिया गया है।