अतुल शर्मा दुर्ग। CG CRIME : छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार शहर में जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस 40 किलो अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जब्त गांजे की कीमत 8 लाख बताई जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : रिलायंस बाजार में चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, फिल्मी अंदाज में करते थे चोरी
दरअसल, दुर्ग एसपी पुलिस जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा दुर्ग जिले में नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे. इस अभियान कार्यवाही के दौरान मुखबीर से पुलिस को सूचना मिला कि एक व्यक्ति नेहरू नगर चौक के पास मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप से बिक्री करने के लिए बस का इंतजार कर रहा है.
दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सुपेला पुलिस ने तत्काल मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर नेहरू नगर चैक पहुंचकर रेड कार्यवाही कर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया. संदेही से पुछताछ करने पर अपना नाम राजपाल महतो निवासी गोपालगंज बिहार का रहने वाला बताया. आरोपी के कब्जे से बैग में रखे 41 किलो 850 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 8,37,000 रूपये को जब्त किया गया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी से और भी मामलों का खुलासा हो सके.