बिलासपुर | CG News: लापरवाही के लिए चर्चित आर बी हॉस्पिटल से एक बार फिर इलाज में लापरवाही, दुर्व्यवहार, धक्कामुक्की और आयुष्मान कार्ड से पैसा निकालने को लेकर हंगामे का मामला सामने आया है। पूरा मामला शनिवार शाम का बताया जा रहा है, चकरभाठा निवासी कोमलपुरा स्वामी को पेट में दर्द होने पर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। डॉ समर्थ शर्मा में कहने पर परिजन उसे बीते 2 अप्रैल को आरबी अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पहली रात तो उन्हें एडमिट नहीं किया गया। दूसरे दिन वार्ड में शिफ्ट कर डॉक्टर हेमांग अग्रवाल के कहने पर जबरदस्ती आक्सीजन मास्क लगा दिया गया।
परिजनों के विरोध पर डॉक्टर ने सब कुछ ठीक बता पीड़िता का आयुष्मान कार्ड ले लिया। डॉक्टर के रवैए से परेशान परिजन ने जब मरीज को डिस्चार्ज करने कहा तो पीड़िता के आयुष्मान कार्ड से 35 हजार रूपए काटने के बाद इलाज और डिस्चार्ज करने अलग से रूपए की मांग की गई। आरोप है कि इसका विरोध करने पर डाक्टर हेमांग ने पीडिता को थप्पड़ मारने और धक्का देकर बाहर निकलवाने कहा। परिजनों ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत की। इसके पूर्व में भी इस हॉस्पिटल में एक पीड़िता के दाये के बजाए बाए पैर का ऑपरेशन करने और हंगामे के कई मामले सामने आ चुके है।