बिलासपुर | CG News: निगम सीमा में शामिल 15 ग्राम पंचायतों और 3 निकायों के 19 स्वास्थय केंद्र अब शहरी स्वास्थ्य केंद्र कहलायेंगे। शासन ने शहरी स्वास्थ्य मिशन के इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
बता दें ये सभी स्वास्थ्य केंद्र अभी तक विभिन्न विकासखण्डों के अधीन संचालित है। 15 पंचायतों और 3 निकायों के निगम में शामिल होने के बाद निगम सीमा की आबादी 4 लाख 40 हजार से बढ़कर 70 वार्डो की आबादी अब 6 लाख 50 हजार हो गई है। प्रशासनिक नियंत्रण गड़बड़ाने पर मिशन ने इन केंद्रों को ग्रामीण से शहरी स्वास्थ्य मिशन में शामिल करने प्रस्ताव भेजा था जिसे हरि झंडी दे दी गई। अब ये सभी केंद्र ग्रामीण से शहरी स्वास्थ्य मिशन के अधीन आ जाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों को यहां चिकित्सा सेवा मुहैय्या कराने स्टाफ बिठाने की कवायद शुरू कर दी है।