हफीज खान.राजनांदगांव। CG NEWS : लगभग तीन माह से पेयजल समस्या से जूझ रहे राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत हालाडुला के सैकड़ो ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दो-तीन दिनों में समस्या का समाधान नहीं होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Crime News: लड़की से दोस्ती कर उठाया नाजायज फायदा, बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हालाडुला के दर्जनों ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम विज्ञापन सौंपते हुए लगभग तीन माह से गांव में व्याप्त पेयजल समस्या से अवगत कराया है और समस्या का समाधान नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। अपने ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने गांव में नवीन बोरखानन की मांग रखी है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगभग तीन माह से गांव में पेयजल संकट बना हुआ है गांव में 5 से 6 हैंड पंप है लेकिन गर्मी की वजह से जल स्रोत नीचे जा चुका है और हैंड पंप से पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में उन्हें दो-तीन किलोमीटर दूर दूसरे गांव से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल समस्या को लेकर इससे पहले पीएचई विभाग को आवेदन और मौखिक रूप से बताया गया था। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
इस वजह से समस्या के समाधान के लिए आज कलेक्टर को अवगत कराया जा रहा है। गांव के सहदेवराम सुरेन्द्र और सुधा साहू ने बताया कि गांव में ग्रामीणों की मांग पर नल जल योजना से टंकी बनाई गई है। लेकिन उसे टंकी को भरने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। टांकी निर्माण के वक्त कहा गया था कि नवीन बोर खनन कर इस टंकी को भरा जाएगा, लेकिन यहां बोर खनन नहीं किया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत हालाडुला में सभी हैंडपंप सूखने के बाद भी गांव का एक चार इंच का बोर मुख्य स्रोत रहा है। लेकिन पानी टंकी निर्माण के बाद इस बोर को टंकी से जोड़ दिया गया और इसमें 3 एचपी का मोटर लगाया गया, लेकिन यह मोटर टंकी में पानी चढ़ाने पर्याप्त नहीं है। टंकी निर्माण के वक्त ग्रामीणों ने एक बोर खनन करने का निवेदन पीएचसी विभाग के अधिकारियों से किया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया अब आलम यह है कि गांव में टंकी बनने के बाद इस टंकी को भरने की व्यवस्था एचपी विभाग नहीं कर पाया है। जिसके चलते गांव में पेयजल संकट बना हुआ है। लगभग तीन माह से पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर बैठकर समस्या के समाधान की गुहार कलेक्टर से लगाई है और पेयजल नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।