CG WEATHER ALERT: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में मौसम खुशनुमा है। आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है। बीते दिनों रविवार को बारिश और नमी हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज भी प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने और अंधड़ चलने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है।
read more : CG Weather Update: भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज, अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना
बता दे मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले तीन घंटे बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, में कुछ स्थानों पर मध्यम गरज के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है ।
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिनों में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि द्रोणिका के वजह से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है।