हफीज खान. राजनांदगांव। Lok Sabha elections 2024: छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूसरे चरण के तहत संपन्न होने वाले राजनांदगांव लोकसभा के चुनावी रण में जोर आजमाईश के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। राजनांदगांव लोकसभा सीट से कुल 23 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होनी है। वहीं इस चुनाव के लिए आज नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कुल 23 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था, जिसमें चार उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट किए गए। वहीं आज नामांकन वापसी की अंतिम तिथि पर दोपहर 3:00 बजे तक चार अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया है। ऐसे में अब इस सीट पर 15 अभ्यर्थियों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। वहीं नोटा सहित 16 उम्मीदवार होंगे। इसके लिए एक बेलेट यूनिट मतदान केन्द्रों में लगाया जाएगा।
राजनांदगांव के उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिले के बाद स्कूटनी में चार नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य नहीं पाए गए थे, जिसके चलते उनके फार्म निरस्त किए गए हैं। वहीं नाम वापसी तिथि पर तय समय तक चार अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन वापस लिए हैं, अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 6 छत्तीसगढ़ प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के भूपेश बघेल और भारतीय जनता पार्टी के संतोष पांडे के बीच देखा जा रहा है। वहीं इसके अलावा अन्य 14 अभ्यर्थी भी इस सीट पर अपनी जीत के लिए जोर आजमाईश करते नजर आएंगे।