साल 2024 में दो ग्रहण लगने हैं. आज रात लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण पहला ग्रहण होगा. भारत में तो नहीं, लेकिन बाहर के देशों में पूर्ण सूर्य ग्रहण को देखने को लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं. अमेरिका में सूर्य ग्रहण देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं, क्योंकि अमेरिका में इतना लंबा और स्पष्ट सूर्य ग्रहण अगले 20 सालों में नहीं होगा
read more : MP NEWS : प्रधानमंत्री के आगमन से मोदीमय हुआ पूरा मध्यप्रदेश है : CM Dr Mohan Yadav
चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या यानी आज लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए इसके सूतक का भारत में कोई प्रभाव नहीं होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका, ग्रीनलैंड आइसलैंड, अजोरेस, दक्षिण प्रशांत महासागर और उत्तर अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा। भारतीय मानक समय के अनुसार, ग्रहण का प्रारंभ रात्रि 9:12 पर और मोक्ष रात में 2:22 पर होगा।
दोपहर में चार मिनट तक अंधेरा छाए रहने की बात से लोग काफी उत्साह
मौसम के जानकारों का मानना है कि आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. माना जा रहा है वर्मोंट और मेन के साथ-साथ न्यू ब्रंसविक और न्यूफाउंडलैंड में ग्रहण के समय साफ मौसम की उम्मीद है. ऐसे में उत्तरी अमेरिका में ग्रहण देखने वालों की अब तक की सबसे बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद है. ज्यादा आबादी वाली जगह जैसे टेक्सास और अन्य मुख्य जगहों में दोपहर में चार मिनट तक अंधेरा छाए रहने की बात से लोग काफी उत्साह में हैं।