दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब दिल्ली से मुंबई जा रही एक फ्लाइट को रनवे पर जाने से लौटना पड़ा। दरअसल, विस्तारा की फ्लाइट नंबर UK 975 से दो महिलाओं को डिबोर्ड गया। दोनों विमान में बम होने को लेकर मजाक कर रही थीं।
बता दे यह पूरा मामला 29 मार्च का है। दिल्ली से मुंबई के लिए विस्तारा एयरलाइन की उड़ान संख्या UK 975 तैयार खड़ी थी। इस बीच एक युवक ने पायलट को बताया कि उसके घर से फोन आया है और उसके पिता को दिल का दौरा पड़ा है उसे विमान से उतरना पड़ेगा। क्रू मेंबर नियमों के अनुसार युवक का बैग चेक कर उसे विमान से नीचे उतारने लगे। बैग जांच के दौरान थोड़ा समय लग गया। इस दौरान विमान में सफर कर रहीं (एक साथ) दो महिलाओं ने कहा कि क्या बैग में बम है? जो आप जांच में इतना समय लगा रहे हो।पायलट ने महिलाओं को बताया कि यह जांच प्रोटोकॉल का हिस्सा है और आप बम होने जैसा मजाक न करें इससे अन्य यात्रियों में अफवाह फैल सकती है। इसके बाद भी महिलाएं रुकी नहीं और इतना ही नहीं उन्होंने किसी को मोबाइल पर वीडियो कॉल किया और फिर बम वाली बात मजाक में बोली। इसके बाद पायलट ने मामले की सूचना एयरपोर्ट जांच एजेंसी सीआईएसएफ को दी।
दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया गया
सूचना के बाद अलर्ट जारी किया गया विमान में बम के बारे में पूरी जांच पड़ताल होने के बाद फिर उसे उड़ान भरने की अनुमति दी गई। इस सब के बीच फ्लाइट में करीब दो घंटे की देरी हो गई। जांच एजेंसियों ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया।