हफीज खान.राजनांदगांव : Chaitra Navratri 2024: मां शक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र आज से प्रारंभ हो चुका है। नवरात्रि प्रारंभ होते ही राजनांदगांव जिले के देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहर के सिद्ध शक्तिपीठ मां पाताल भैरवी मंदिर में भी आस्था का सैलाब देखने को मिला, यहां पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मां पाताल भैरवी और दसमहाविद्या की पूजा अर्चना की।
चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां शक्ति की आराधना के लिए देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। राजनांदगांव शहर के सिद्ध शक्तिपीठ मां पाताल भैरवी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र के प्रथम दिन मां पाताल भैरवी और दस महाविद्याओं के दर्शन के लिए पहुंचे और आस्था की ज्योत प्रज्वलित की। इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि मां पाताल भैरवी मंदिर में देश विदेश के श्रद्धालुओं द्वारा लगभग 2000 ज्योति कलश स्थापित किया गया है, जिसमें स्विट्जरलैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फिलिपींस यूएसए और अन्य देशों के श्रद्धालुओं द्वारा भी ज्योति कलश प्रज्वलित करवाई गई है।
मां पाताल भैरवी मंदिर में नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं को एक साथ दस महाविद्याओं की पूजा-अर्चना का परम सुख प्राप्त होता है। यही वजह है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मां पाताल भैरवी मंदिर में छत्तीसगढ़ सहित भारत के विभिन्न राज्य और विदेशों से भी श्रद्धालु मां पाताल भैरवी, दस महाविद्याओं, द्वादश ज्योतिर्लिंग और भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं और प्रतिवर्ष अपनी मनोकामनाओं को लेकर यहां आस्था की जोत प्रज्वलित करते हैं। मां पाताल भैरवी मंदिर समिति द्वारा रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा भी निकली जाती है।