जबलपुर। Jabalpur News : लोकायुक्त टीम ने गोरखपुर तहसील में फरियादी से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए सहायक ग्रेड 3 ऋषि पांडे और सहायक ग्रेड 2 अशोक रजक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त टीम के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक सच्चिदानंद गिरी निवासी बाजना मठ ने शिकायत देते हुए बताया की उनकी सासू मां प्लाट नामांतरण होना था। जिसका आदेश कराने के एवज में गोरखपुर के सहायक ग्रेड 3 ऋषि पांडे और उनके साथी सहायक ग्रेड 2 अशोक रजक ने 10 हजार रु की रिश्वत मांगी है।
रिश्वत लेते गिरफ्तार
वही शिकायत पर कार्यवाही किये जाने लोकायुक्त टीम ने आवेदक को 10 हजार देते हुए तहसील कार्यालय भेजा। वही जैसे ही सच्चिदानंद ने 10 हजार की रिश्वत ऋषि पांडे को दी। मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने ऋषि पांडे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। वही लोकायुक्त टीम ने मौके पर मौजूद सहायक ग्रेड 2 को भी गिरफ्तार कर सहआरोपी बनाते हुए कार्यवाही की है।