मध्यप्रदेश। Barwah News : बड़वाह से करीब 15 किमी दूर ग्राम पढ़ाली में बीती रात चार बाईक सवारों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उज्जैन क्षेत्र के आसपास के गाँव के तीर्थ यात्रियों की बस पर पथराव कर दिया। इस घटना में करीब 7 यात्री घायल हुए है। जिसमे एक गम्भीर रूप से घायल यात्री को इंदौर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है की बाईक सवार युवक शराब पिए हुए थे। उन्होंने गाडी रुकवाकर पहले बेवजह विवाद किया। इसके बाद कुछ दूरी पर बस को फिर से रुकवाकर उसमें चालक, महिला यात्रियों के साथ जमकर मारपीट भी की। इस दौरान उन्होंने पथराव कर न सिर्फ गाडी के कांच फोड़ दिए, बल्कि तीर्थ यात्री भी घायल हुए है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी मनोहर एवं एसडीओपी अर्चना रावत बलवाडा पहुंचे।यहाँ उन्होंने टीआई सीएल कटारे को आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम भेजने हेतु निर्देशित किया।जिसके बाद दरमियानी रात में पुलिस ने एक आरोपी जितेन्द्र पिता सुरेश बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी राजेश, पिंटू,अशोक फरार है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बलवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीर्थ यात्रियों से भरी बस ओंकारेश्वर दर्शन के बाद उज्जैन की और जा रही थी।तभी बलवाडा से कुछ किमी दूर ग्राम पढाली तीन बाईक सवारों ने बस को रोक दिया।जब चालक ने उतरकर उन्हें रास्ते से हटने के लिए कहा तो वे सड़क पर चश्मा ढूंढने की बात कहने लगे।इस पर चालक ने कहा की आपका चश्मा सिर पर ही लगा हुआ है। इतना सुनकर आरोपी आगबबूला हो गया। उसने चालक को मारना शुरू कर दिया।
विवाद के बाद स्थानीय लोगो की समझाईश पर बस चालक ने बस को आगे बढ़ा लिया। लेकिन थोड़ी दूर आगे जाकर उसने दोस्तों के साथ बस पर पथराव शुरू कर दिया। यह देखकर जब यात्री बस से निचे उतरने लगे तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। जिससे बस के कांच तो फूटे ही साथ ही तीर्थ यात्रियों को भी चोट आई। विवाद को देख बदमाशो के अन्य साथी भी आ गए। जिसके बाद उन्होंने जो भी तीर्थ यात्री सामने आया। उसके साथ भी जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद सभी मौके से भाग गए। जबकि चालक तीर्थ यात्रियों से भरी क्षतिग्रस्त बस लेकर पुलिस थाने पहुंचा। कुछ महिलाओ ने अपने पैसे छिनने का आरोप भी लगाया है। इस पथराव में घायल हुए एक तीर्थ यात्री मोहन को इंदौर रेफर किया है।