कोरबा। CG ACCIDENT NEWS : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत से लोड ट्रैक्टर की ठोकर से दोपहिया सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी बुरी तरह से जख्मी हो गया है। पीड़ित को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में जानकारी प्राप्त होने पर जुर्म दर्ज किया है और अगली कार्रवाई कर रही है।
व्यक्तिगत काम से कोरबा आए हुए ग्रामीण क्षेत्र के दो लोगों को इस बात की बिल्कुल कल्पना नहीं थी की वापसी के दौरान उनके साथ हादसा हो सकता है और इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। कुदमुरा निवासी 40 वर्षीय तेज लाल यादव और 26 वर्षीय सुखलाल बाइक से कोरबा आए थे। कामकाज के बाद वे गांव लौट रहे थे। उसी दरम्यान रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर के अगले पहिए में दबने से तेज लाल की मौत हो गई जबकि सुखलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस की सहायता नहीं मिलने पर पीड़ित को पिकअप के माध्यम से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था की गई।
हादसे में ग्रामीण की मौत की खबर मिलने से उसके गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। हादसे में घायल सुखलाल का उपचार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सक कर रहे हैं। इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद किया है। कोरबा जिले में ओवर स्पीडिंग के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और यह आसमय ही कई जिंदगियों को समाप्त कर रहे हैं।