रायपुर-दुर्ग रोड पर मंगलवार रात कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने 14 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। हादसें में 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर है। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी थे। कलेक्टर ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश कर दिए हैं। वहीं केडिया डिस्टलरी ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए, एक सदस्य को नौकरी और घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुए बस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. राष्ट्रपति ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि दुर्ग बस हादसे में हताहत सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाए हैं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. पीएम मोदी ने लिखा कि दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने लिखा- इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
https://x.com/AmitShah/status/1777904797850718309