भोपाल/बैतूल। MP BREAKING : चुनाव लड़ने के लिए SDM की नौकरी छोड़ने वाली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Former SDM Nisha Bangre) एक बार फिर सुर्ख़ियों में है, दरअसल, निशा बांगरे अपनी सरकारी नौकरी वापस चाहती हैं. इसके लिए उन्होनें ने पत्र लिखकर सरकार से नौकरी में वापसी लाने की गुहार लगाई है.
इन्हें भी पढ़ें : Kumhari bus accident : कुम्हारी बस हादसा : डिप्टी CM शर्मा के साथ कमिश्नर, IG, कलेक्टर, SP पहुंचे घटनास्थल, जानिए मृतकों और घायलों के नाम
विधानसभा और लोकसभा दोनो में नही मिला टिकट
आपको बता दें कि निशा बांगरे ने बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नौकरी छोड़ दी थी. हालांकि कांग्रेस ने उन्हें इस सीट से टिकट नहीं दिया. बाद में निशा बांगरे ने लोकसभा टिकट की उम्मीद पाली लेकिन उसमें भी उन्हें निराशा हाथ लगी.
अपने वादे से मुकर गई कांग्रेस : Former SDM Nisha Bangre
निशा बांगरे (Former SDM Nisha Bangre) ने कहा, ‘कांग्रेस ने मुझे लोकसभा टिकट देने का वादा किया था, लेकिन पार्टी अपने वादे से मुकर गई।’ यह पूछे जाने पर कि क्या ऑफर मिलने पर वह बीजेपी में शामिल होंगी, उन्होंने कहा, ‘मुझे बीजेपी से कोई ऑफर नहीं मिला है। मैंने जनवरी में ही सामान्य प्रशासन विभाग को मुझे सेवा में वापस लाने के लिए लिखा था। मुझे वापस लेने का मेरा आवेदन सरकार के पास पेंडिंग है।’