रायपुर। RAIPUR NEWS : मेकअप की दुनिया मे हर साल कुछ नया होता रहता है। वहीं रायपुर के लोगों को बेहतर ब्यूटी ट्रीटमेंट देने के लिए शहर के हृदय स्थल सिविल लाइन घड़ी चौक के पास प्रदेश के पहले इको फ्रेंडली यूनिसेक्स सलून की शुरुआत की गई है। इस सलून का नाम मैजिक मिरर है, और आज बुधवार को इसकी शुरुआत हुई है। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने रिबन काटकर इस खूबसूरत यूनिसेक्स सलून का शुभारंभ किया। ओपनिंग के समय छत्तीसगढ़ के प्रसिध्द वास्तुगुरु राणा सिकंदर भी उपस्थित रहे। चेयरमैन होरा ने इस मौके पर मैजिक मिरर की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लेश यह सलून लोगों को काफ़ी पसंद आएगा। यह सौंदर्य संबंधी संस्थान शहर के सभी वर्ग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण व लाभदायक है।
इस स्वर्णिम अवसर पर वास्तु गुरूजी सिकंदर राणा ने कहा कि सभी नागरिकों और मेहमानों को एक ऐसा स्थान उपहार मिला है, जहां वे सौंदर्य व बालों की खूबसूरती के लिए निश्चित हो कर शांति और आनंद का अनुभव कर सकते हैं। मैजिक मिरर सलून का यह उत्सव हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुवात है, जो हमें सौंदर्य, स्वास्थ्य और आनंद के साथ जीने का जरिया बन रहा है।
वहीं मैजिक़ मिरर के डायरेक्टर संजय सिंह ने बताया कि आज के दौर मे जहां बाकी सलून बड़ी मात्रा में केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है, तो वहीं मैजिक मिरर में नेचुरल प्रोडक्ट का उपयोग कर लोगों के स्किन और हेयर का ख्याल रखा जाएगा। इस सलून मे कस्टमर के हेयर और स्किन को ध्यान मे रखते हूए खास तौर पर उनके लिए बेहतर मेकअप, हेयर और नेल आर्ट के ट्रीटमेंट किए जाएंगे। वहीं सौंदर्य और स्वास्थ्य की देखभाल के साथ-साथ आत्मा की शांति के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
‘मैजिक मिरर सेलान’ का शुभारम्भ शहर के अग्रणी नागरिकों को एक नया और उत्कृष्ट सौंदर्य पार्लर का दर्शन करने का अवसर प्रदान करता है। इस पार्लर में एक अत्यधिक पेशेवर टीम ने सौंदर्य सेवाएं और स्वास्थ्य संबंधी उपाय का परिचय देगा।