मनोज यादव/कोरबा। CG ACCIDENT NEWS : जिले हादसे का मामला सामने आ रहा है, यहाँ बालको थाना अंतर्गत रुमगरा स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हुई है, मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों के नाम माधव प्रसाद केंवट, झगर साय केंवट और लीलाधर केंवट था। तीनों बालको से सीतामणी लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। करीब ढाई घंटे तक चले चक्काजाम के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाया और प्रदर्शन को समाप्त करवाया।
कोरबा जिले की सड़कों पर दौड़ने वाले भारी वाहन लोगों के खून के प्यासे हो गए है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब जिले की कोई न कोई सड़क किसी बेकसूर के खून से लाल होती हो। कोरबा में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हुआ है,जहां बालको थानाअंतर्गत रुमगरा स्थित पॉलीटेक्नि कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया जिससे मौके पर ही तीनों का अंत हो गया। हादसा कितना जबरदस्त था,इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि शव के चीथड़े उड़ गए थे। मृतकों की पहचान माधव प्रसाद केंवट,झगर साय केंवट और लीलाधर केंवट के रुप में की गई है। हादसे के बाद लोगों का आक्रोश मौके पर फूट पड़ा और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गए। करीब ढाई घंटे तक मशक्कत चलती रही। अंत में उचित मुआवजा और मार्ग पर ब्रेकर बनाने की मांग पर सहमति बनी और जाम को समाप्त किया गया।